Uttarakhand News 6 October 2025: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में अंधेरगर्दी का हाल यह है कि कारोबारियों ने अपनी दुकानों के सामने फुटपाथ और सड़क को किराये पर दिया है। इन स्थानों के लिए प्रतिदिन तीन सौ से पांच सौ रुपये तक चुकाकर अन्य व्यक्ति व्यापार कर रहे थे। नगर निगम ने अभियान चलाकर ऐसे 10 दुकानदारों को चिह्नित कर उन पर जुर्माना लगाया है।
प्रशासन और नगर निगम की टीम ने रविवार को सदर बाजार, कारखाना बाजार, पटेल चौक, बेलपार्क क्षेत्र, बर्तन बाजार और नया बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। टीम की कार्रवाई के दौरान बाजार में खलबली मच गई। इस दौरान सड़क पर सामान सजाकर बैठे दुकानदार उसे समेटने लगे। मौके पर 50 से अधिक अतिक्रमणों को हटाया गया। अभियान के दौरान सड़क पर रखे गए ठेले, खोमचे, टेबल, बैनर एवं अन्य सामग्री को जब्त किया गया। साथ ही सार्वजनिक शौचालय के समीप बने अवैध ढांचे को भी ध्वस्त किया गया।
सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, अवैध निर्माण या किसी भी प्रकार की अनियमित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में संबंधित विभागों की ओर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी ताकि सड़क चौड़ीकरण एवं जल निकासी जैसी सार्वजनिक परियोजनाओं में कोई बाधा न आए।