Uttarakhand News 6 October 2025: नैनीताल और कालाढूंगी रोड के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण का काम गाजियाबाद की कंपनी करेगी। कार्यदायी संस्था यूयूएसडीए की ओर से इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अक्तूबर में 244 करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से की गई घोषणा के अनुसार एडीबी वित्त पोषित योजना के तहत शहर में सड़कों के चौड़ीकरण के साथ ही ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाना है। इसके अंतर्गत मुख्य सड़कों के किनारे बरसाती नाले बनाए जाने हैं।

46.75 किमी लंबी नालियां भी बननी हैं। नैनीताल रोड पर नरीमन चौराहे से तीनपानी तक 10 किमी और कालाढूंगी रोड पर कालू सिद्ध मंदिर से कटघरिया तक छह किमी के दायरे में आने वाले चौराहों का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। साथ ही जलभराव वाले क्षेत्रों में ट्रीटमेंट प्रस्तावित है।

फिर खोदी जाएगी रोड : नैनीताल रोड व कालाढूंगी रोड एक बार फिर खोदनी पड़ेगी। सड़क चौड़ीकरण, सौंदर्यीकरण समेत यूटिलिटी डक्ट बनाए जाने दौरान हाईवे से गुजरने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यह काम पूरा होने के बाद कार्यदायी संस्था यूयूएसडीए सड़कों पर डामरीकरण भी करेगी।

सड़क चौड़ीकरण व सौंदर्याकरण का 115 करोड़ व ड्रेनेज का 129 करोड़ का प्रोजेक्ट है। कंपनी का चयन कर लिया गया है। बॉन्ड की प्रक्रिया चल रही है। कंपनी 15 दिन के भीतर यहां पहुंच काम शुरू कर देगी। इसके बाद ही लोनिवि से सड़क हैंडओवर ली जाएगी। ढाई साल में यह काम पूरा करना है।