Uttarakhand News 9 October 2025: हल्द्वानी शहर के गौलापार के होटल में कमरा न देने से नाराज युवकों ने मैनेजर को बेल्ट से बेरहमी से पीटकर जख्मी कर दिया। इससे उसके सिर से खून बहने लगा। पीड़ित का सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार कराया गया। सूचना पर काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जजफार्म निवासी आकाश गोयल ने गौलापार खेड़ा में स्थानीय निवासी गजेंद्र बजवाल से होटल और रेस्टोरेंट लीज पर ले रखा है।
आकाश के अनुसार मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे काले रंग की थार में सवार पांच युवक होटल में पहुंचे और कमरा देने की मांग की। आरोप है कि युवक नशे में थे तो उन्होंने कमरा देने से मना कर दिया गया। इस पर युवकों ने उसके साथ अभद्रता की। उन्होंने दबंगई दिखाते हुए मैनेजर रमेश चंद्र जोशी निवासी तीनपानी को बेल्ट से बुरी तरह पीटा। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है। युवक इतने उग्र थे कि किसी ने भी उनके सामने जाने की हिम्मत नहीं जुटाई। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। ये गौलापार के ही निवासी बताए गए हैं।
होटल में मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। काठगोदाम थाना पुलिस को दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।