Uttarakhand News 10 October 2025: रुद्रपुर। घर के बाहर बच्चे के साथ खेल रही युवती ने युवक को मोबाइल नंबर न देने से इनकार किया तो उससे मारपीट की गई। साथ ही उसके सिर पर तमंचे के बट से भी हमला किया गया। जिससे वह घायल हो गई। मामले में पुलिस ने आरोपित पर प्राथमिकी पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मोदीपुरम कालोनी ट्रांजिट कैंप निवासी अंजली कुमारी ने बताया कि वह 16 सितंबर को घर के गेट पर बैठकर बच्चे के साथ खेल रही थी। इसी बीच मोहल्ले में ही रहने वाला संजू नाम का युवक आया और उससे मोबाइल नंबर मांगने लगा। इनकार करने पर वह मारपीट करने लगा।
साथ ही उसके सिर पर संजू ने तमंचे की बट से वार किया। जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गई। यह देख आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। इधर, तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप मोहन पांडे ने बताया कि आरोपित पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। उसकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।










