Uttarakhand News 13 October 2025: राजधानी देहरादून में शनिवार रात एक क्लब में हुई पार्टी उस वक्त हर्षोल्लास से मातम जैसे माहौल में बदल गई, जब बार टेंडरों का आग उगलने वाला करतब उन पर ही भारी पड़ गया। आग की चपेट में आने से दोनों बार टेंडर झुलस गए, जबकि क्लब में मौजूद सैकड़ों लोग बाल-बाल बच गए। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस भी हरकत में आ गई।
यह घटना राजपुर रोड स्थित सर्किल क्लब की है। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात यहां पार्टी का आयोजन चल रहा था। तेज म्यूजिक और डांस के बीच लोगों का मनोरंजन करने के लिए बार टेंडरों ने फ्लेम शो शुरू किया। वे शराब में आग लगाकर उसे मुंह से उड़ाकर करतब दिखा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक चिंगारी पलटकर उन पर ही भड़क उठी और देखते ही देखते दोनों टेंडरों के चेहरे और गर्दन आग की चपेट में आ गए। हादसे के बाद क्लब में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि आग समय रहते काबू में आ गई, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। घटना की सूचना मिलते ही देहरादून पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद क्लब प्रबंधन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही भविष्य में इस तरह के स्टंट करने पर क्लब का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश करने की चेतावनी भी दी गई। वहीं, झुलसे दोनों बार टेंडरों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया