Uttarakhand News 17 October 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। शुक्रवार को सीएम सिवान जिले के गोरियाकोठी विधानसभा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार चुनाव में मुख्यमंत्री धामी को प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है।

आज को मुख्यमंत्री गोरियाकोठी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी देवेशकांत सिंह के नामांकन में शामिल होंगे। इसके बाद नारायण महाविद्यालय मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। रैली में मुख्यमंत्री केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे विकास के मुद्दों पर जनता से वोट मांगेंगे।