Uttarakhand News 13 November 2025: काशीपुर । कार निकालने को लेकर विवाद में एक व्यक्ति ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसके हाथ की उंगलियां काट दीं। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी पंजीकृत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जसपुर खुर्द स्थित रायल सिटी निवासी अजय अग्रवाल पुत्र स्व. एसके अग्रवाल ने आइटीआइ थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह उसका पुत्र उत्कर्ष अग्रवाल अपनी कार से रायल सिटी कालोनी के गेट से अन्दर की तरफ आ रहा था। तभी अन्दर से सामने आ रही कार के कारण उसने अपनी कार अपनी साइड लगाकर कार चालक को निकलने को कहा, तभी कार चालक हरजीत सिंह निवासी विला नं. 25, रायल सिटी कार से उतर कर आया और उसके पुत्र को गालियां देने लगा।
जान से मारने की धमकी देते हुए अपनी कार से गंडासा निकालकर उसके पुत्र पर वार कर दिया। हमले से उसके पुत्र के दायें हाथ की मध्य अंगुली कटकर अलग होकर लटक गयी। शोर शराबा होने पर जब उसकी पत्नी उर्वशी अग्रवाल, छोटा पुत्र आयु अग्रवाल आदि लोगों ने मौके पर आकर उत्कर्ष को बचाने की कोशिश की, तो हरजीत ने इन लोगों के साथ भी मारपीट की। बाद में आरोपित उसके पुत्र उत्कर्ष को जान से मारने की धमकी देते हुए चला गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।







