Uttarakhand News 18 Nov 2025 देहरादून। देहरादून आइएसबीटी में फैली गंदगी और अव्यवस्थित व्यवस्था पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार शाम औचक निरीक्षण के दौरान भड़क उठे। निरीक्षण के बीच मुख्यमंत्री धामी ने खुद झाड़ू उठाकर सफाई की और जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

मुख्यमंत्री बिना किसी सूचना के अचानक देहरादून अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) पहुंचे। परिसर में प्रवेश करते ही उन्हें कई जगह गंदगी, अव्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था में लापरवाही देखने को मिली। इसके बाद उन्होंने तुरंत अधिकारियों को मौके पर बुलाकर सुधार के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने रोडवेज की एक बस में चढ़कर यात्रियों से सीधे बातचीत भी की। यात्रियों से उन्होंने सुविधाओं, टिकट व्यवस्था और साफ-सफाई के बारे में फीडबैक लिया। कई यात्रियों ने टर्मिनल की खराब सफाई और अव्यवस्थित व्यवस्था की शिकायतें भी साझा कीं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि

  • टर्मिनल परिसर में सफाई व्यवस्था तत्काल सुधारी जाए
  • यात्रियों की सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए
  • लापरवाही पर जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए

औचक निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के हाथ में झाड़ू लेकर सफाई करने का दृश्य देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि “स्वच्छता केवल निर्देश देने से नहीं, उसे स्वयं अपनाने से आती है।