Uttarakhand News 18 Nov 2025 रुद्रपुर। ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में तेजी से बढ़ती दिलचस्पी का फायदा उठाकर साइबर ठग लगातार लोगों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला रुद्रपुर से सामने आया है, जहां एक युवक को फर्जी ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के नाम पर 6.47 लाख रुपये का चूना लगा दिया गया। साइबर थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि करीब दो महीने पहले उसके फेसबुक अकाउंट पर शेयर ट्रेडिंग से जुड़े एक लिंक आया था। लिंक खोलते ही वह एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गया, जिसमें लगभग 90 से ज्यादा लोग शामिल थे। ग्रुप में लोग आपस में ही शेयर ट्रेडिंग से हो रहे “लाभ” के स्क्रीनशॉट डालकर विश्वास पैदा कर रहे थे।
पीड़ित ने एक महीने तक ग्रुप में गतिविधियों को देखा और फिर कंपनी के बारे में जानकारी लेनी शुरू की। उसे बताया गया कि यह कंपनी IIFS CS नाम से ब्लॉक ट्रेडिंग में निवेश कर लाभ करवाती है।
ग्रुप में मौजूद एक व्यक्ति ने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताते हुए उससे संपर्क किया और उसे शेयर रेट्स व निवेश से संबंधित लिंक भेजे।
पीड़ित ने पहली बार 1.13 लाख रुपये निवेश किए, जिस पर उसे 7,000 रुपये का लाभ दिखाया गया। इसके बाद दूसरी बार भी इन्वेस्टमेंट कराया गया, जहां उसे 2.28 लाख रुपये का लाभ दिखाया गया।
लगातार लाभ दिखाए जाने पर युवक को विश्वास हो गया और उसने बाद में और ज्यादा पैसे निवेश करना जारी रख दिया। लेकिन इसके बाद ठगों ने उससे लगातार पैसे जमा कराते हुए कुल 6.47 लाख रुपये हड़प लिए। जब पीड़ित अपने रिटर्न की मांग करने लगा, तो ठगों ने कॉल व चैट का जवाब देना बंद कर दिया।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल मामले की टेक्निकल जांच में जुटी है।







