Uttarakhand News 19 Nov 2025: नजीबाबाद-बुवाखाल राष्ट्रीय राजमार्ग सतपुली गुमखाल के बीच मंगलवार शाम चार बजे कुल्हाड बैंड के पास सड़क चौड़ीकरण का कार्य कर रहे शिवालिक कंपनी का डंपर दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर नीचे खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमे सवार दो लोग घायल हो गए।

एएसआइ सोहनलाल टम्टा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद हादसे में घायल लोगों को रेस्क्यू किया गया।

बताया कि हादसे में चालक बाबी (48) पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम अध्याना नकुड सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) की मौके पर मौत हो गई।

वहीं घायलों को खाई से बाहर निकाल कर उपचार के लिए सतपुली हंस फाउंडेशन हास्पिटल भिजवाया गया।

बताया कि घायलों की पहचान शिव कुमार पुत्र संजीव कुमार और सूरज पुत्र जादवीर निवासी यमुनानगर हरियाणा के रूप में हुई है।