Uttarakhand News 19 Nov 2025: हल्द्वानी। गौलापार खेड़ा में सोमवार देर रात काठगोदाम-तीनपानी-रुद्रपुर हाईवे पर खड़े कैंटर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में उसका साथी भी घायल हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार चंपावत के देवीधुरा (पाटी) निवासी मनोज बिष्ट (30) पुत्र गोपाल बिष्ट यहां बागजाला में किराये पर रहकर मंगलपड़ाव स्थित होटल में काम करता था। सोमवार रात करीब पौने दस बजे मनोज पूर्वी खेड़ा निवासी पुष्कर बिष्ट के साथ बाइक से काठगोदाम पुल की ओर जा रहा था। खेड़ा के निकट पेट्रोल पंप के पास बाइक वहां खड़े कैंटर से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। सूचना पर काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पेट्रोल वाहन से अस्पताल पहुंचाया। बेस अस्पताल में चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। मनोज परिवार में पत्नी और दो बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गया। घायल पुष्कर का एसटीएच में उपचार चल रहा है। काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

जैक पर खड़ा था कैंटर
देर रात दुर्घटना की आवाज होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों के अनुसार कैंटर माल लेकर पहाड़ की ओर जा रहा था। खेड़ा के पास टायर पंक्चर होने पर वह जैक पर खड़ा था।