Uttarakhand News, 16 December 2022: लम्बे इंतज़ार के बाद 5जी सेवाएं कुछ शहरों मै आरंभ हो गई है। इसके लिए 5जी फ़ोन जरुरी है। इसके लिए कोई नया सिम कार्ड लेना जरुरी नहीं है बस अपने 4जी सिम को अपडेट करना है। जियो और एयरटेल दोने ने इसकी पुस्टि की है।

एयरटेल मै ऐसे करें अपडेट : यूजर्स को 5जी नेटवर्क जांचने के लिए एयरटेल थैंक्स एप की सहायता ले सकते है। अपने स्मार्ट फ़ोन पर 5जी इस तरह एक्टिव कर सकते हैं :
१- फ़ोन की सेटिंग मैं जाएं।
२- नेटवर्क मोड को 5जी/4जी/3जी/2जी चुनने का विकल्प दिखाई देगा।
३- अगर 5जी सर्विस शुरू हो गई है, तो फिर 5जी सलेक्ट करने पर ऑटोमैटिक 5जी शुरू हो जाएगी।

जियो मैं ऐसे करें एक्टिवेट : जियो ने उन स्मार्टफोन की लिस्ट भी अपडेट कर दी है, जिन पर 5जी सर्विस मिलने वाली है। ५ गई ट्रायल सर्विस फिलहाल इनविटेशन पर कुछ चुनिंदा उपभोगताओं को मिलने वाली है। जियो 5जी वैलकम ऑफर के तहत यूजर्स को एक जीबीपीएस से ज्यादा स्पीड के साथ अनलिमिटेड 5जी डाटा मिलेगा।
जियो 5जी ऐसे एक्टिवेट कर सकते हैं :
१ – सेटिंग एप को ओपन करें।
२- मोबाइल नेटवर्क मैं जाएं और सिम को चुनें।
३- यहां प्रेफर्ड नेटवर्क मैं 5जी नेटवर्क चुनें। इसके बाद यदि आपके शहर मैं 5जी शुरू हो गया है तो कुछ मिनटों में 5जी साइन दिखने लगेगा।

वोडाफ़ोन – आइडिया ने अभी 5जी शुरू नहीं किया है। यूजर्स को थोड़ा और इंतजार करना होगा।

आईफोन में 5जी : भारत में एपल ने भी आईफोन एसई 2022, आईफोन 12 , आईफोन 13 और आईफोन 14 सीरीज के लिए 5जी का सपोर्ट देना शुरू कर दिया है। आईफोन में आइओएस 16 5जी सर्विस को इनेबल कर सकते हैं। एपल ने आइओएस 16.2 अपडेट दे दिया है। आईफोन के सेटिंग मेन्यू में ‘सेलुलर’ पर क्लिक करे। फिर सेलुलर डाटा ऑप्शन में क्लिक करें। अब वौइस् ऐंड डाटा सेटिंग के अंदर 5जी आटो और 5जी ऑन का विकल्प दिखेगा। और इसके बाद आप आईफोन मै 5जी का उपयोग कर पाएंगे।