Uttarakhand News 21 Nov 2025: पीएम मोदी की बहन बसंती बेन और बहनोई हंस मुखलाल देहरादून और ऋषिकेश के प्रवास से लौट गए हैं।
उत्तराखंड प्रवास के दौरान नरेंद्र मोदी विचार मंच उत्तराखंड की टीम ने उनका स्वागत किया।बसंती बेन को गढ़वाल के पारंपरिक अंगवस्त्र भेंट गिए। वहीं, हंसमुख भाई को गढ़वाली टोपी पहनाई। स्मृति चिह्न के रूप में प्रसिद्ध “तीलू रौतेली” की मूर्ति भेंट की गई।







