Uttarakhand News 27 Nov 2025: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि गन्ना खरीद मूल्य में लगातार विलंब हो रहा है। उन्होंने तंज किया कि गन्ना चूसना तो ठीक है लेकिन किसानों को चूसना अच्छा नहीं है। गन्ना किसानों की मेहनत को चूसा जा रहा है।
हरीश रावत ने कहा कि पिछले वर्ष भी गन्ने का खरीद मूल्य घोषित नहीं हुआ था। इस साल भी किसान पुराने मूल्य पर गन्ना बेचने को मजबूर हैं। नए खरीद मूल्य की किसान आज भी प्रतीक्षा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश ने गन्ना का खरीद मूल्य घोषित कर दिया है।
उत्तराखंड के किसान अभी तक खरीद मूल्य घोषित करने का इंतजार कर रहे हैं। हरीश रावत ने कहा कि गन्ने का उचित मूल्य 450 रुपये प्रति क्विंटल होना चाहिए। सरकार की ओर से गन्ना मूल्य घोषित करने में की जा रही देरी पर 27 नवंबर को अपने आवास पर मौन उपवास रखूंगा।







