Uttarakhand News 1 Dec 2025: नैनीताल। दिल्ली बम ब्लास्ट के बाद से जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां कड़ी से कड़ी जोड़ने में लगी हुईं हैं। इसी सिलसिले में हल्द्वानी की बिलाली मस्जिद के इमाम समेत दो लोगों से केंद्रीय जांच एजेंसियों ने पूछताछ की। 20 घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। जांच के बाद उनके मोबाइल और लैपटॉप भी रविवार को वापस कर दिए गए।
शुक्रवार देर रात करीब ढाई बजे बनभूलपुरा के बिलाली मस्जिद के इमाम मोहम्मद आसिम और उनके परिचित इलेक्ट्रीशियन नजर कमाल को हिरासत में लिया था। टीम दोनों के मोबाइल और लैपटॉप भी लेकर गई थी। शनिवार देर रात दोनों को छोड़ दिया गया था, लेकिन बनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस की मुस्तैदी में कोई ढिलाई नहीं दिखी। सभी मार्ग पुलिस की निगरानी में रहे। रविवार सुबह फज्र के साथ ही पांचों वक्त की नमाज मौलाना मोहम्मद आसिम ने अदा कराई। इधर, मौलाना आसिम के रिश्तेदार नैनीताल की मस्जिद के इमाम और उनके परिवार से स्थानीय पुलिस ने छह घंटे तक पूछताछ की।
कार्रवाई के अगले दिन बनभूलपुरा में सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढील नहीं दी गई। रविवार सुबह से ही चौराहों व गलियों के बाहर फोर्स की तैनाती थी। लाइन नंबर आठ को सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने अपनी प्राथमिकता में शामिल किया था। रेलवे बाजार के अलावा जीजीआई बनभूलपुरा, बिलाल मस्जिद मुख्य गेट के साथ ही पीछे के हिस्से, एक कंपनी पीएसी, तीन दर्जन सिपाही, एक दर्जन उप निरीक्षक, दस चौकी प्रभारी, चार एसओ के अलावा कई इंस्पेक्टर और महिला सिपाहियों की तैनाती थी।







