Uttarakhand News 1 Dec 2025: हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा के आजाद नगर निवासी महिला के साथ दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है। गर्भवती को तीन तलाक के लिए धमकाने के साथ कीटनाशक पिलाकर जान से मारने की कोशिश की गई। पुलिस ने मामले में पति सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
लाइन नंबर चार की रहने वाली बशीरत जहां ने बनभूलपुरा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि जून 2024 में उसका निकाह जुनैद खान निवासी दरऊ, किच्छा, ऊधमसिंह नगर से हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद पति के नशा करने से वह परेशान थी। शादी के बाद जुनैद के आपराधिक प्रवृत्ति के होने का पता चला। शादी के बाद से पति, ससुर, सास, दो ननद, बहनोई और जेठ कम दहेज का ताना मारते थे। ससुरालियों की ओर से कार की मांग की जा रही थी। इसके लिए खाना भी नहीं दिया जाता था।
वह गर्भवती है और 10 सितंबर को पति ने खर्च उठाने से इन्कार कर दिया। इस पर वह अपने मायके आ गई। फिर 16 सितंबर को दो लाख रुपये मांगे गए। जब मना किया तो तीन तलाक की धमकी दी। इस पर बशीरत ससुराल चली गई। आरोप है कि वहां उसे पीटा गया और कीटनाशक पिलाने का प्रयास हुआ। पुलिस में शिकायत करने पर मायके भेज दिया गया।
बनभूलपुरा के एसओ सुशील जोशी ने कहा कि इस मामले में जांच के बाद पति जुनैद, ससुर नयाब खान, सास रफतजहां के अलावा जुनैद की बहन सुमायला और बहनोई आदिल के साथ ही दूसरी बहन इरम और बड़े भाई रूमान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।







