Uttarakhand News 2 Dec 2025: कालाढूंगी के वार्ड नंबर एक में जंगल से सटे इलाके में बाघ और तेंदुआ एक साथ दिखने से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। सोमवार को एक निर्माणाधीन मकान के अंदर घायल तेंदुआ घुस गया। यह देख भयभीत ग्रामीणों ने शोर मचाया तो तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। वन विभाग की ओर से रात्रि गश्त बढ़ा दी गई है।
वार्ड नंबर एक निवासी प्राग दत्त पांडे का पड़ोस में ही मकान रहा है। वह निर्माणाधीन मकान में गाय का चारा आदि रख देते हैं। सोमवार सुबह जब वह निर्माणाधीन मकान में गाय का चारा लेने पहुंचे तो वहां तेंदुआ बैठा देख डर गए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण पहुंच गए और हो हल्ला कर तेंदुए को भगा दिया। रेंजर मुकेश जोशी ने बताया कि प्राण दत्त पांडे के घर में तेंदुआ घुसने की सूचना पर वन विभाग की टीम को मौके पर तैनात किया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि रात और सुबह के समय आए दिन आबादी की ओर बाघ और तेंदुए की दस्तक हो रही है। एसडीओ कामिनी आर्या ने बताया कि एहतियातन रेस्क्यू ट्रेंकुलाइज टीम को बुला लिया गया है। जंगल के समीप पिंजरा लगाकर कैमरा ट्रैप के माध्यम से मॉनिटरिंग की जा रही है। वन विभाग के कर्मचारियों की टीम की ओर से रात गश्त जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से रात के समय घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है। सभासद रोहित बुढलाकोटी ने वन विभाग से जंगल किनारे रह रहे लोगों के घर के समीप सोलर लाइट लगाने की मांग की है।







