Uttaranchal News 03 November 2025 Almora: भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संख्यान हवालबाग अल्मोड़ा द्वारा ग्राम – चौसली की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) समूह की 28 महिला सदस्यों को जूट बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को जूट से बनाये जाने वाले विभिन्न प्रकार के उत्पादों को बनाना सिखाया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के संकाय हरीश सती द्वारा प्रशिक्षणार्थीयों को सामान्य उद्यमिता का प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 दिनों का था।

समापन अवसर पर प्रशिक्षणार्थीयों का बाह्य मूल्यांकन भी कराया गया। जिसके पश्चात प्रशिक्षणार्थीयों को संस्थान के निदेशक श्री राकेश रोशन विश्वर्कमा द्वारा प्रमाण पत्र वितरित कर स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने के लिये प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में वित्तीय साक्षारता एवं सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओ की जानकारी दी गयी।

जूट के बैग बनाने का प्रशिक्षण रिया कुमारी द्वारा दिया गया, प्रशिक्षण के समापन अवसर पर दयाल फर्त्याल, पीयूष साह, मनोज चौहान, देवेन्द्र बिष्ट आदि लोग मौजूद थे।