Uttarakhand News 8 Dec 2025: हल्द्वानी शहर के बनभूलपुरा पुलिस ने एसओजी के साथ शनिवार रात बनभूलपुरा निवासी शाहरुख उर्फ बीड़ी को नशे के 140 इंजेक्शनों के साथ पकड़ा। वह उत्तर उजाला निवासी चांद से नशे की खेप खरीदकर लाया था। शाहरुख के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में एनडीपीएस एक्ट में प्राथमिकी दर्ज हुई है। पुलिस चांद को भी तलाश कर रही है। बनभूलपुरा थाना प्रभारी दिनेश सिंह फर्त्याल ने बताया कि शनिवार रात मुखबिर की सूचना पर टीम इंदिरानगर फाटक तिराहे के पास खड़ी हो गई।
इस दौरान एसओजी भी मौके पर पहुंच गई। यहां से संयुक्त टीम स्लाॅटर हाउस के सामने पक्के रास्ते पर पहुंची तो एक युवक उन्हें देखकर भागने लगा। टीम ने पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास मौजूद थैले से नशे में इस्तेमाल होने वाले 140 इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम इंदिरानगर (बनभूलपुरा) निवासी शाहरुख उर्फ बीड़ी बताया। शाहरुख ने बताया कि वह नशे की खेप को उत्तर उजाला निवासी चांद नाम के युवकसे खरीदकर लाया था। वह चांद के बारे में अधिक जानकारी नहीं दे पाया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया।
जनपद के सभी थाना प्रभारियों को जिले को नशामुक्त बनाने के लिए नशा तस्करों पर नकेल कसने का निर्देश है। इसी कड़ी में बनभूलपुरा में नशीले इंजेक्शन की खेप मिली है। पुलिस लगातार अपनी कार्रवाई जारी रखेगी। नशा तस्करी में लिप्त लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा।










