Uttarakhand News 18 Dec 2025: कुराड पार्था मोटर मार्ग पर बुधवार शाम सड़क हादसा हो गया। एक बोलेरो अचानक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। गाड़ी में आठ लोग सवार थे। सभी घायल हैं।
प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप देवरानी ने बताया कि वाहन थराली से हरीनगर लेताल जा रहा था। घायलों में पांच पुरुष, दो महिलाएं और एक बालिका सवार थी। पुलिस और डीआरएफ की टीम घायलों को खाई से निकालकर 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली भेज रहे है।







