Uttarakhand News 23 Dec 2025: Haldwani: मुखानी थाना क्षेत्र के बच्ची नगर में दो भाइयों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। एक भाई का शव घर के अंदर जबकि दूसरे का बाहर मिला।
जानकारी के अनुसार बड़े भाई की पहचान मनोज कुमार आर्य (45) जबकि छोटे की पहचान सुनील कुमार(32) के रूप में हुई है। सीओ अमित कुमार ने बताया दो भाइयों की लाश मिली है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। बताया जा रहा है कि दोनों शराब ज्यादा पीते थे पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।







