Uttarakhand News 25 Dec 2025: सोमेश्वर क्षेत्र के नारंगतोली गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक नर गुलदार जंगल की ओर भागते हुए खेतों के बाड़े में फंस गया। वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने गुलदार को ट्रैंकुलाइज कर सुरक्षित रेस्क्यू किया।

गुरुवार की सुबह एक गुलदार जंगल की ओर भाग रहा था। इस दौरान वह नारंगतोली में खेत में बने बाड़े में फंस गया। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पशु चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सुरक्षित घेराबंदी में लिया गया।

वन विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की जनहानि या वन्यजीव को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए विशेष सावधानी बरती गई। पशु चिकित्सकों की टीम ने गुलदार को ट्रैंकुलाइज कर बेहोश किया, जिसके बाद उसका सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू के दौरान ग्रामीणों की भीड़ को दूर रखा गया, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो।

रेस्क्यू किए गए गुलदार को प्राथमिक जांच के बाद मृग विहार रेस्क्यू सेंटर, एनटीडी भेज दिया गया है। वन विभाग के अनुसार गुलदार नर है और उसकी उम्र लगभग छह वर्ष बताई जा रही है। वर्तमान में वह पूरी तरह सुरक्षित है और पशु चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।

सोमेश्वर के वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार लोहनी ने बताया कि गुलदार की हालत सामान्य है। चिकित्सकीय परीक्षण और आवश्यक उपचार के बाद, पूरी तरह स्वस्थ होने पर उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं से बचने के लिए वन विभाग को तुरंत सूचना दें और स्वयं जोखिम न उठाएं।