Uttarakhand News 27 December 2026: वीर बाल दिवस पर सीएम धामी गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में आयोजित कथा कीर्तन में शामिल हुए। सीएम ने कहा कि नन्हें वीरों ने धर्म परिवर्तन स्वीकार करने के बजाय बलिदान को स्वीकार किया। सनातन और मानवता की रक्षा के लिए दिए गए इस बलिदान को आने वाले पीढ़ी भी नहीं भुला सकती।

वहीं, हरक सिंह रावत के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख समाज अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं कर सकता। भाजपा ने हमेशा सिखों के गौरव को पहचान दिलाने का काम किया। जो पार्टी आस्था का सम्मान नहीं करेगी वो भारत की आत्मा की रक्षा नहीं कर सकती। अभिभावकों और शिक्षकों से आह्वान, बच्चो को वीर साहिबजादों की गाथा सुनाए।