Uttarakhand News 05 Jan 2026: हल्द्वानी रामपुर रोड पर ओमर होटल की पीछे हुआ मर्डर, जगफार्म निवासी 25 वर्षीय युवक नितिन लोहनी की कल देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना संभवतः 12.30 बजे की बताई गई है। हत्यारोपी पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू को पुलिस ने पकड़ रखा है।

पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू ने अपने घर के बाहर युवक को मारी गोली कोतवाली पुलिस ने पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू को किया गिरफ्तारपूर्व में भी इस पार्षद का कई बार हो चुका है विवाद। लोगों से अक्सर करता था मारपीट। हत्या का कारण कुछ दिन पूर्व हुई लड़ाई बताया जा रहा है।

इसी पार्षद की लड़ाई के मामले में कोतवाली के बाहर धरने पर बैठे थे विधायक बंशीधर भगत। गोली मारने वाला आरोपी पार्षद अमित बिष्ट उर्फ चिंटू भाजपा का मंडल उपाध्यक्ष भी है।