Uttarakhand News 06 Jan 2026: रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज के अंतर्गत 700 की आबादी वाले भलौन गांव में पिछले वर्षों में बाघ ने किसी पर हमला नहीं किया था। रविवार शाम बाघिन के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत है। जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम करने वाले करीब 20 श्रमिक घटना के बाद घरों को लौट गए हैं।
भलौन में पिछले दो वर्ष से जल जीवन मिशन के तहत गांव में पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि चार से पांच माह पूर्व यहां लगभग 20 श्रमिक रहते थे। इससे पहले कभी भी बाघ ने किसी पर हमला नहीं किया था। रविवार को हमले के बाद अब दशहत का माहौल है। हालांकि वन विभाग की ओर से सतर्क रहने और बाघ या अन्य वन्यजीव दिखने पर सूचना देने की बात कही गई है।
सबसे पहले पीछे था बिहार का युवक
ग्रामीण श्याम सिंह और दीपक ने बताया कि रविवार शाम साढ़े छह बजे जब अभिमन्यु पर हमला हुआ तो वह अपने तीन साथियों के साथ था। दो युवक आगे थे और वो सबसे पीछे था। जब बाघिन ने उस पर हमला किया तो वो चिल्लाया भी लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर पाया। बाघिन पिछले चार-पांच दिनों से इस क्षेत्र में घूम रही थी और वन विभाग की ओर से गश्त भी की जा रही थी। घटनास्थल से कुछ दूरी पर चाय-पानी की दुकान है। दुकानदार महेंद्र सिंह ने बताया कि बिहार निवासी अभिमन्यु यहां पर एक साल से रह रहा था और हंसमुख था। वह शादीशुदा था और उसके तीन बच्चे हैं। बिहार के युवक की यहां पर मौत होना बेहद दुखदायी है।
पोस्टमार्टम के बाद बिहार ले गए शव
सीओ सुमित पांडे ने बताया कि ससुर भगेलु शाह और भाई बिहार से एंबुलेंस लेकर आए थे। पोस्टमार्टम के बाद शव को बिहार लेकर चले गए। पोस्टमार्टम के दौरान जल जीवन मिशन के तहत काम करे रहे ठेकेदार, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार और जल संस्थान के अधिकारी मौजूद रहे। रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया ने बताया कि मुआवजा राशि का 30 फीसदी यानी तीन लाख रुपये का चेक मृतक के परिजनों को दे दिया गया है। बाकी मुआवजा राशि बाद में दी जाएगी।
भीमताल, ओखलकांडा, धारी में दहशत बरकरार
भीमताल (नैनीताल)। भीमताल, नौकुचियाताल, ओखलकांडा, रामगढ़ और धारी क्षेत्र में तेंदुओं के आबादी क्षेत्र में दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है। ओखलकांडा और धारी में तेंदुआ दो महिलाओं को मार चुका है। लोग घरों से अकेले बाहर निकलने में डर रहे हैं। तेंदुआ आबादी क्षेत्र में लगातार दिखाई दे रहा है। वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटी हुई है लेकिन विभाग को सफलता नहीं मिल पा रही है। घाटीगाड़, सलड़ी, खैरोला पांडे में तेंदुआ दिखाई देने के बाद वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने गश्त की। क्षेत्र पंचायत सदस्य दुर्गादत्त पलड़िया ने बताया कि तेंदुआ दिखने से लोगों में भय का माहौल है। इधर भीमताल के मेहरागांव में भी तेंदुआ आबादी क्षेत्र में दिख रहा है। संवाद
ग्रामीणों ने की बाघ पकड़ने की मांग
बाघ के आतंक से निजात दिलाने के लिए सांवल्दे पूर्व वन चौकी में ग्रामीणों ने कॉर्बेट प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। कहा कि महिला की मौत के 4 दिन हो जाने के बावजूद हमलावर बाघ को नहीं पकड़ा गया है, जिससे गांव के अंदर लोगों में दहशत का माहौल बना है। सभा में कहा कि हम लोग परेशान हैं और कोई भी कॉर्बेट पार्क का अधिकारी उनके बीच में नहीं आ रहा है। आगामी सात तारीख को सांवल्दे पश्चिम में बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में महेश जोशी ने कहा कि हमलावर बाघ को तुरंत पकड़ा जाए। मृतक को 25 लाख का मुआवजा दिया जाए। बैठक में ग्राम प्रधान बालम, तारा बेलवाल, सरस्वती जोशी, अंजू, मुनीष कुमार, ललित उप्रेती, कौशल्या आदि रहे।










