Uttarakhand News 09 Jan 2026: दहेज में बाइक और दो लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को पीटा और घर से निकाल दिया। विवाहिता ने पति और ससुरालियों पर गलत कार्य करने के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने उसके पति और सास व ननद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी विवाहिता ने एसएसपी को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी फरवरी 2023 में देवबंद, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) निवासी एक युवक के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया, लेकिन ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे।

आरोपितों ने शादी के दो दिन बाद ही उसे दहेज में बाइक और दो लाख रुपये नकद लाने की मांग को लेकर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। एक वर्ष पहले उसने पुत्र को जन्म दिया। इसके बाद भी पति और ससुराल वालों का व्यवहार नहीं बदला। आरोप है कि उसके पति और सास व ननद ने उस पर गलत कार्य करने का दबाव बनाया।

इन्कार करने पर उसके साथ मारपीट की। कई बार समझाने के बाद भी ससुराल वालों के नहीं मानने पर वह तीन महीने पहले मायके आ गई। उसके ससुराली अभी भी उस पर दहेज में बाइक और नकदी लेकर ही ससुराल आने का दबाव बना रहे हैं। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर विवाहिता के पति, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।