Uttarakhand News 12 Jan 2026: रामनगर के पीरूमदारा स्थित एक स्टोन क्रशर में 18 टायरा ट्राले के अंदर चालक समेत दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार रविवार को दोनों युवक ट्राले के केबिन में पेट्रोमैक्स जलाकर सोए थे।

यूपी संभल निवासी इकरार हुसैन (31) पुत्र बुंदु 18 टायरा ट्राला चलाने का कार्य करता था। शनिवार देर रात नौ बजे वह ट्राला स्वामी के भाई संभल निवासी इरफान (28) पुत्र रुस्तम के साथ पीरूमदारा स्थित स्टोन क्रशर आया था। क्रशर से सुबह पांच बजे ट्राले में उपखनिज भरवाया लेकिन ज्यादा अंधेरो होने के चलते दोनों वहीं रुक गए। इस बीच उन्होंने ट्राले के केबिन में पेट्रोमैक्स जलाया और शीशे बंद कर सो गए।

दोपहर एक बजे तक जब ट्राला क्रशर में ही खड़ा था तो कर्मियों ने उन्होंने उठाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद दोनों नहीं उठे तो ट्राले का शीशा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला गया। दोनों को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया दोनों की मौत दम घुटने से प्रतीत हो रही है।

पंचनामा भरकर शवों को मोर्चरी में भेज दिया है। परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि इकरार की तीन बेटियां व एक बेटा है जबकि इरफान की तीन बेटियां हैं।

रेता-बजरी लेने आए थे दोनों

18 टायरा ट्राले के केबिन में पेट्रोमैक्स की गैस से दम घुटने के कारण मरने वाले दोनों मृतक एक ही गांव चंदवार, मंडिया थाना असमोली संभल के रहने वाले थे। दोनों पिछले पांच वर्षों से ऑर्डर पर रेता-बजरी लाने का कार्य करते थे। इकरार व इरफान दोनों ही ट्राले के कुशल चालक थे।

बीते दिनों उन्हें संभल में उपखनिज लाने का ऑर्डर मिला था। इसके लिए वह पीरूमदारा के एक स्टोन क्रशर पर आए थे। कमरे के अंदर अंगीठी, हीटर व कार के अंदर ब्लोर चलाकर सोने से पूर्व में कई मौत हो चुकी हैं।

बीती 28 दिसंबर की रात नैनीताल के सूखाताल में ठंड से बचने के लिए कार के अंदर कोयले की अंगीठी जलाकर टैक्सी चालक सो गया था। अगली सुबह मथुरा यूपी निवासी मनीष गंधार की दम घुटने से मौत हो गई थी। अंगीठी से निकली जहरीली गैस के कारण यह हादसा हुआ था।

ये सावधानी बरतें

कमरे की खिड़की या दरवाज़ा थोड़ा खुला रखें ताकि जहरीली गैसें बाहर निकल सकें।

पूरी तरह बंद कमरे में कभी भी अंगीठी या हीटर न जलाएं।

हीटर या अंगीठी के पास कपड़े, कागज़, पर्दे,

रजाई, या कोई भी ज्वलनशील चीज़ न रखें।

हीटर या ब्लोअर को लगातार न चलाएं।