Uttarakhand News 22 Jan 2026: काठगोदाम के नरीमन चौराहे से गौला पुल तक किए जाने वाले चौड़ीकरण के मद्देनजर प्रशासन की टीम ने जेसीबी से अतिक्रमण ध्वस्त किए। इस बीच स्थानीय लोगों ने हल्का विरोध किया जिन्हें अधिकारियों ने शांत करा दिया।

सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान और एसडीएम राहुल साह के नेतृत्व में बुधवार को हुई कार्रवाई के दौरान लोनिवि की टीम ने अवैध रूप से बनाए गए मकानों समेत चार पक्के निर्माण तोड़े। इस दौरान तीन लोगों ने मोहलत मांगते हुए तीन दिन में खुद अतिक्रमण हटाने की बात कही। सिटी मजिस्ट्रेट चौहान ने बताया कि एनएचएआई के इस हाईवे पर लोनिवि को 400 मीटर हिस्से का चौड़ीकरण करना है। अतिक्रमण हटाने के बाद जल निगम को सीवर लाइन बिछानी है और यूपीसीएल को पोल शिफ्ट करने हैं। इसके बाद तेजी से चौड़ीकरण कार्य शुरू किया जाएगा।