Uttarakhand News 30 Jan 2026 Ayodhya:रामनगरी अयोध्या में तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंसाचार्य को 15 दिनों के भीतर दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। ताज़ा मामला 29 जनवरी की रात 9:26 बजे का है, जब एक युवक ने फोन कर उन्हें अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी।

जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने इस संबंध में अयोध्या पुलिस को तहरीर दी है। इससे पहले 17 जनवरी को भी उन्हें फोन पर धमकी दी गई थी, जिसकी शिकायत पहले से दर्ज है। पुलिस दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच कर रही है।

जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने कहा कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर वे लंबे समय से कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं।

पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान की जाएगी।