Uttarakhand News 30 Jan 2026: जिला मुख्यालय के कोटी कालोनी में चार दिवसीय एक्रो फेस्टिवल एंड नेशनल एसआइवी चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों ने पैराग्लाइडिंग के लाइव शो का अवलोकन किया गया।

सीएम धामी ने कहा कि टिहरी गढ़वाल अब केवल ऊर्जा उत्पादन का केंद्र ही नहीं, बल्कि पर्यटन और साहसिक खेलों के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है, जो पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। इस दौरान सीएम ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

पंजाब के मोगा में युवती को मिलने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या,

औली में बर्फबारी से बेसहारा मवेशियों पर संकट, चारे की किल्लत

क्या है प्लाज्मा वेपन, कितना घातक है ये हथियार? बिना धमाके क

Citroen Basalt, Aircross और C3 की कीमतों में बढ़ोतरी, अब 20,

सीएम योगी ने बढ़ाई मंत्रियों की वित्तीय सीमा, अब 50 करोड़ तक

फरीदाबाद में लाश को हाथगाड़ी पर ले जाने के बाद बड़ा एक्शन, अ

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने जारी किया कोषागार अधिकारी प्रिलीम्स

स्पेशल सिचुएशन फंड में फंड मैनेजर कैसे लेते हैं निवेश के फैस

कानपुर में ड्रोन से घरों की रेकी कर चोरी, तीन शातिर गिरफ्तार

तैयार रहें हिमाचल के युवा! हमीरपुर में 9 मार्च से शुरू होगी

पंजाब के मोगा में युवती को मिलने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या,

औली में बर्फबारी से बेसहारा मवेशियों पर संकट, चारे की किल्लत

क्या है प्लाज्मा वेपन, कितना घातक है ये हथियार? बिना धमाके क

Citroen Basalt, Aircross और C3 की कीमतों में बढ़ोतरी, अब 20,

सीएम योगी ने बढ़ाई मंत्रियों की वित्तीय सीमा, अब 50 करोड़ तक

फरीदाबाद में लाश को हाथगाड़ी पर ले जाने के बाद बड़ा एक्शन, अ

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने जारी किया कोषागार अधिकारी प्रिलीम्स

स्पेशल सिचुएशन फंड में फंड मैनेजर कैसे लेते हैं निवेश के फैस

कानपुर में ड्रोन से घरों की रेकी कर चोरी, तीन शातिर गिरफ्तार

तैयार रहें हिमाचल के युवा! हमीरपुर में 9 मार्च से शुरू होगी

शुक्रवार को एक्रो फेस्टिवल एंड नेशनल एसआइवी चैंपियनशिप के समापन पर सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहित किया है। आज भारत के खिलाड़ी हर खेल में देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

CM In Tehri Garhwal

मुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग की पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कहा कि खेल आयोजनों के माध्यम से पर्यटन और रोजगार को नई दिशा मिलती है। कहा कि टिहरी के साहसिक खेल इसे वैश्विक पहचान दिलाने का कार्य करेंगे।

उत्तराखंड अब केवल आध्यात्मिक भूमि ही नहीं, बल्कि असीम संभावनाओं वाला राज्य बन रहा है, जहां सरकार साइक्लिंग, पर्वतारोहण व अन्य साहसिक गतिविधियों को निरंतर प्रोत्साहित कर रही है।

उन्होंने बताया कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में आयोजित खेल गतिविधियों को प्रधानमंत्री की ओर से शीतकालीन यात्रा के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया गया है, जिससे वर्षभर रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

सीएम ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि टिहरी में 400 से अधिक प्रशिक्षु पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिनके लिए सरकार रोजगार के नए अवसर सृजित करने के लिए प्रयासरत है।

Tehri Acro Festival Event Today

इस दौरान सीएम ने हिमालयन ओ2 थीम पर टिहरी लेक महोत्सव के पोस्टर का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि टिहरी झील महोत्सव से स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा।

समापन अवसर पर मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को मेहनत, आत्मविश्वास और निरंतर प्रयास से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि मानव अनंत शक्ति का भंडार है।

हमारी सरकार आपके सपनों को साकार करने में हर संभव सहयोग करेगी। हमारी खेल नीति देवभूमि को खेलभूमि बनाकर नई पहचान दिला रही है।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया
बहेडा-नकोट-कुडियालगांव-नागदेव-पथल्ड मोटर मार्ग अपग्रेडेशन
थान-बमर-धर्मघाट मोटर मार्ग अपग्रेडेशन
राइंका ठांगधार में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का निर्माण
नई टिहरी में स्थित विद्या मंदिर इंटर कालेज में सामुदायिक भवन का निर्माण
राइंका नागराजाधार (बमुण्ड) में रसायन, जीव विज्ञान प्रयोगशाला व बालक, बालिका शौचालय निर्माण कार्य
राइंका बागी मठियाण गांव में भौतिक व रसायन विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का निर्माण
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रानीचौरी का निर्माण, जिला स्तरीय जल गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशाला भवन निर्माण की योजना
ग्राम पंचायत जाख व ग्राम पचांयत उठड में पंचायत भवन का निर्माण कार्य
जिला मुख्यालय में सुमन पार्क का पुर्नविकास
म्यूरल्स व लैण्ड स्कैपिंग का कार्यो
ग्राम पंचायत पाटा के अंतर्गत पांगरखाल ज्ञानूस मोटर मार्ग से अनुसूचित बस्ती वर्त्याखुण्ड नामें तोक से चोरियों तोक तक ग्रामीण मोटर मार्ग (स्टेज-1), काण्डा डांगी-मरोडा मोटर मार्ग के गढ़ नामें तोक से राजस्व ग्राम वेलकण्डी, जूनियर हाईस्कूल सौडधार डांगी होते हुए राजस्व गांव संकुल्ड के रानीगढ तक ग्रामीण मोटर मार्ग का निर्माण, ग्राम पंचायत जगधार व ग्राम पचायत छेटी में पंचायत भवन का निर्माण कार्य व डीआइपीएचएल बौराडी का निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

Tehri Acro Festival Today

सीएम ने कहा कि लोकार्पण व शिलान्यास की गई योजनाएं पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देंगी। साथ ही टिहरी को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी।

जिलाधिकारी टिहरी नितिका खंडेलवाल ने कहा कि टिहरी में एक्रो फेस्टिवल का आयोजन तीसरी बार किया जा रहा है, जिसमें 11 देशों के 25 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी और नेशनल एसआइवी चैंपियनशिप में 27 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि टिहरी झील को एक ग्लोबल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप साहसिक गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसके साथ-साथ टिहरी को वेलनेस और स्पिरिचुअल टूरिज्म के केंद्र के रूप में भी विकसित किया जा रहा है।

डीएम ने कहा कि आज जहां दिल्ली-मुंबई जैसे महानगरों में एक्यूआइ स्तर अत्यधिक बढ़ा हुआ है, वहीं उत्तराखंड की स्वच्छ वायु को वैश्विक पहचान देने के उद्देश्य से हिमालयन ओ2 थीम के अंतर्गत 6 से 9 मार्च तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का टिहरी आगमन न केवल युवाओं के लिए प्रेरणा और उत्साह का स्रोत है, बल्कि इससे साहसिक खेलों को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग अब टिहरी में रोजगार के एक सशक्त माध्यम के रूप में उभर रहा है, जिससे स्थानीय युवाओं को नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं।

एसआइवी प्रतियोगिता में पायलट मृदुल पायल ने प्रथम, गौरव ठाकुर ने द्वितीय व कपिल नौटियाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें क्रमश: तीन लाख, दो लाख और एक लाख रूपये की पुरस्कार राशि सहित प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, ब्लाक प्रमुख चंबा सुमन सजवाण, जाखणीधार प्रमुख राजेश नौटियाल, चंबा पालिकाध्यक्ष शोभनी धनोला, मुलायम सिंह रावत आदि मौजूद रहे।