शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए मथुरा की कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. मथुरा के सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने शाही ईदगाह के सर्वे का एक महत्वपूर्ण आदेश दिया है। हिंदू पक्ष की ओर से की गयी अपील पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने ये आदेश दिया है। सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट ने अपने आदेश में सर्वे एक निर्धारित समय में पूरा करना है. सिविल जज सीनियर डिवीजन ने अपने आदेश में कहा है कि सर्वे की रिपोर्ट 20 जनवरी तक कोर्ट को सौंपनी जाय. कोर्ट ने साथ ही मामले से भी जुड़े सभी पक्षों को नोटिस भी जारी किया है . कोर्ट ने वादी विष्णु गुप्ता की अपील पर अमीन से भी रिपोर्ट मांगी है. हिंदू पक्ष का हमेसा से दावा रहा है कि शाही ईदगाह में स्वास्तिक का चिह्न, मंदिर होने के प्रतीक के साथ मस्जिद के नीचे भगवान का गर्भ गृह है। हिन्दू पक्षकार मनीष यादव और उनके वकील महेंद्र प्रताप ने कहा कि शाही ईदगाह में हिंदू स्थापत्य कला के सबूत मौजूद हैं। ये सब सच वैज्ञानिक सर्वे के बाद सामने आ जाएंगे।