बीसीसीआई द्वारा मंगलवार देर रात को टीम्स ऐलान किया गया है. हार्दिक पंड्या को टी-20 सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी गई है, और जबकि वनडे सीरीज में रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे। जबकि टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है. 

बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया की श्रीलंका सीरीज के लिए टीम सलेक्शन से कई बड़े सन्देश निकलते हैं। वनडे टीम से केएल राहुल की उप-कप्तानी वापस ले ली गई है, जबकि ऋषभ पंत को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. जबकि टी-20 टीम में सूर्यकुमार यादव को उप-कप्तान बनाया गया है.

जानते है किसे फायदा हुआ और किसे नुकसान….

1. शिखर धवन का करियर खत्म: बांग्लादेश मैं हुई सीरीज में वह फेल रहे जबकि अब उनकी उम्र भी बढ़ रही है, ऐसे में सेलेक्टर्स ने शिखर को बाहर रखने का फैसला किया है , कई बार उन्हें वनडे टीम में टीम इंडिया की कप्तानी का मौका मिला पर अब उन्हें बाहर कर दिया गया है ।

2. केएल राहुल से छिनी उप कप्तानी : इस बार टी-20 सीरीज केएल राहुल को आराम मिला है, पर उन्हें वनडे सीरीज में बड़ा झटका दिया है, क्योंकि अब हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान बनाया गया है. बता दें कि केएल राहुल लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में अब सेलेक्टर्स ने उनके खिलाफ कड़ा फैसला लिया है।

3. सूर्यकुमार यादव को इनाम: इस साल 2022 में टी-20 फॉर्मेट में अपनी परफॉर्मेंस से सबको हिला देने वाले सूर्यकुमार यादव को ईनाम मिला है. सेलेक्टर्स ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए टी-20फॉर्मेट में उन्हें उप-कप्तान नियुक्त किया है. हार्दिक पांड्या कमान संभालेंगे तो सूर्या उप कप्तान रहेंगे.

 4. ऋषभ पंत का क्या हुआ: खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत को एक बार फिर से वनडे टीम में नहीं चुना गया है. सूत्र बताते हैं कि उनके घुटनों में कुछ तकलीफ है, तो टी-20 सीरीज से आराम मिला है. लेकिन वनडे टीम में ना चुना जाना उनके लिए एक कड़ा सन्देश है।  

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.