भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है. उनके शरीर में काफी चोटें आई हैं. यह हादसा रुड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हुआ. पंत की कार बुरी तरह जल गयी. ऋषभ पंत की कुछ फोटो भी सामने आई हैं जिसमें गंभीर चोटें दिखाई दे रही है। बताया जा रहा है कि कार की खिड़की तोड़कर वो बाहर निकले. हादसे के बाद पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, ऋषभ के पैर में गंभीर चोट आई है. डॉक्टर बोले उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी. फिलहाल पंत को मैक्स हॉस्पिटल देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया है.
