Uttarakhand News 31 December 2022: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि ये हादसा किस वजह से हुआ. पहले खबर आ रही थी कि पंत का एक्सीडेंट नींद की झपकी आने की वजह से हुआ है. जिसकी वजह से उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी. उसके बाद उनको रूड़की के सक्षम अस्पताल ले जाया गया था. बाद में फिर उनको देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया.

ऋषभ का अभी मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस दौरान उनसे मिलने दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) की भी एक टीम पहुंची है. जिसके बाद अब इस एक्सीडेंट के बारे में नया खुलासा हुआ है. जब DDCA के डायरेक्टर श्याम शर्म ने उनसे मुलाकात की तो नई बात सामने आ रही है. श्याम शर्मा ने इसकी जानकारी एजेंसी को दी है.

गड्ढा सामने आया, इसलिए हुआ हादसा

श्याम शर्मा ने जब ऋषभ का हालचाल पूछा और वजह जानने की कोशिश करी कि ये हादसा किस वजह से हुआ. तो ऋषभ पंत ने बताया कि उनके सामने गड्ढा सामने आ गया था. उसको बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ है. ऋषभ पंत ने श्याम शर्मा को बताया  ”रात का टाइम था. वो कुछ गड्ढा सा आ गया था, उसको बचाने के चक्कर में हुआ.”

पंत को फिलहाल एयरलिफ्ट की जरुरत नहीं

श्याम शर्मा ने आगे बताया कि ऋषभ पंत को फिलहाल एयरलिफ्ट करने की जरूरत नहीं है. उन्हें फिलहाल दिल्ली भी शिफ्ट नहीं किया जाएगा. लिगमेंट ट्रीटमेंट के लिए यदि ऋषभ पंत को लंदन ले जाना पड़ा, तो इसका फैसला बीसीसीआई (BCCI) ही करेगा. पंत को अभी भी थोड़ा बहुत दर्द है. लेकिन बताया जा रहा है कि वो अभी हंस रहे हैं. बीसीसीआई भी डॉक्टर्स के संपर्क में हैं और उनका पूर अपडेट ले रही है.

‘दो महीने में ग्राउंड पर होगा ऋषभ’!

वहीं, DDCA के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा, ”ऋषभ पंत की जो अभी तक रिपोर्ट आई है उस हिसाब से उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई हैं. हमें उम्मीद है कि 2 महीने में पंत ग्राउंड में होगा. BCCI ऋषभ पंत का बेस्ट इलाज करा रहा है.”