Haldwani City: उत्तराखंड के हल्द्वानी सिटी के रेलवे स्टेशन के पास अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले 4,000 से अधिक परिवारों को घर खाली करने का नोटिस दिया जा रहा है। इस अतिक्रमण को खाली करने के लिए भारी पुलिस बल को बुलाया गया है , अतिक्रमण को शांतिपूर्ण ढंग से हटाने को पुलिस, प्रशासन और रेलवे अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रहे हैं ,करीब 50 हजार लोगों को हटाने के लिए बड़ी मात्रा में पुलिस बल का इंतजाम किया जा रहा है।
इस तैयारी में जिला प्रशासन पुलिस फोर्स को ठहराने के लिए अंतराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार, मिनी स्टेडियम हल्द्वानी, गुरु तेग बहादुर स्कूल में पुलिस फोर्स के रहने का इंतजाम किया जा रहा है। इन सब तैयारियों का जिम्मा सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया है।