पेपर लीक के आरोपी अभ्यर्थियों को आयोग परीक्षाओं से ब्लैक लिस्ट करेगा। इन सभी को आयोग की आगे की परीक्षाओं में शामिल होने पर प्रतिबंध भी लगेगा। अब तक तीन भर्तियों में ऐसे करीब 400 संदिग्ध अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा चिन्हित किया जा चुका है।

आयोग ने स्नातक स्तरीय के सभी भर्तियों की परीक्षा चार व पांच दिसंबर 2021 को कराई थी। इसके परिणाम सात अप्रैल को आए थे। इसमें 2,16,532 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, और 1,46,370 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। अभी तक पेपर लीक होने के बाद करीब 135 संदिग्धों के मजिस्ट्रेटी बयान एसटीएफ दर्ज करवा चुकी है। और बाकि के अभ्यर्थियों की जांच चल रही है। और वही वन दरोगा भर्ती की परीक्षा आयोग ने 16 से 21 जुलाई 2021 को कराई थी, जिसमें सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों 83,776 में से 51,961 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस भर्ती में भी एसटीएफ ने अब तक करीब 129 संदिग्ध उम्मीदवारों को चिन्हित कर लिया है। और वही सचिवालय रक्षक की परीक्षा 26 सितंबर 2021 को हुई थी, जिसमें 36,533 अभ्यर्थियों में से 25,805 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें से 150 संदिग्ध चिन्हित हुए हैं। एसटीएफ अभी तक करीब 400 संदिग्धों की पहचान कर चुकी है। अभी जांच जारी है, आगे संदिग्धों की संख्या बढ़ सकती है। उक्त तीनों भर्तियां रद्द हो चुकी हैं, जो कि मार्च में दोबारा प्रस्तावित हैं।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning