New Delhi: शंकर मिश्रा को अब जाकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का आरोपी है, सूत्रों के मुताबिक उसे दिल्ली भी लाया जा चुका है, बता दें कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था. एयर इंडिया की फ्लाइट 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी. शंकर मिश्रा नशे में धुत उस विमान के बिजनेस क्लास में सफर कर रहा था, तभी उसने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की निम्न धाराओं 354,294,509,510 के तहत केस दर्ज किया है.

शंकर मिश्रा की लास्ट लोकेशन बेंगलुरु थी, उसी आधार पर उसकी खोजबीन की जा रही थी. पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि तीन जनवरी को शंकर मिश्रा का फोन बेंगलुरु में एक्टिव दिखा रहा था. लेकिन उसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था. उसे पकड़ने के लिए बेंगलुरु से पहले दिल्ली पुलिस की कई टीमें मुंबई गई थीं, लेकिन वहा उसका पता नहीं चल सका था.

और वहीँ मामले के तूल पकड़ने के बाद आरोपी शंकर मिश्रा को उसकी कंपनी वेल्स फार्गो ने जॉब से टर्मिनेट कर दिया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि वेल्स फार्गो अपने कार्यरत कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद करता है. शंकर मिश्रा के ऊपर लगे आरोप बहुत गंभीर हैं. अब उसकी वेल्स फार्गो से छुट्टी कर दी गयी है. वेल्स फार्गो द्वारा कहा गया है कि हम इस मामले की जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं. वेल्स फार्गो एक अमरीकन कंपनी है जो फाइनेंशियल सर्विसेज कॉरपोरेशन से जुड़ी हुई है.

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning