कन्नड़ सुपरस्टार यश के बर्थडे पर कुछ ऐसा हुए कि यश के फैंस की हार्टबीट तेज हो जाय. ‘रॉकी भाई’ के बर्थडे पर फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए KGF 3 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 में KGF 3 की शूटिंग शुरू हो सकती है।
यश के 37वें जन्मदिन पर उनकी फिल्म KGF 3 को लेकर एक अपडेट शेयर की गई. जिसमें KGF फिल्म के मेकर्स होमेबल फिल्म्स ने यश को बर्थडे विश करते हुए KGF 3 की तरफ इशारा किया है. कुछ रिपोर्ट्स कि माने तो 2025 में KGF 3 की शूटिंग शुरू हो सकती है. होमेबल फिल्म्स के ट्वीट के बाद यश के फैंस द्वारा सोशल मीडिया पर ‘रॉकी भाई’ ट्रेंड होने लगा. 

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning