Uttarakhand News 25 April 2025 Ramnagar:रामनगर शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नेशनल हाईवे रामनगर में बाईपास बनाने की तैयारी में है। चिल्किया से आमडंडा तक बाईपास का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। रामनगर-काशीपुर नेशनल हाईवे 309 को फोर लेन बनाने की कवायद लंबे समय से चल रही है। पीरूमदारा, टांडा मल्लू पर दो ओवर ब्रिज भी प्रस्तावित हैं। वन विभाग की ओर से पेड़ों के कटान के बाद हाईवे को फोर लेन बनाने का काम शुरू होगा।
तराई पश्चिमी वन प्रभाग में इस पर कार्यवाही चल रही है। काशीपुर से लेकर नया गांव चिल्किया तक हाईवे फोर लेन होगा। इसके बाद हाईवे पर बाईपास बनाया जाएगा। एनएच के सहायक अभियंता कपिल कुमार ने बताया कि काशीपुर रोड पर रामनगर शहर से चार किमी. पहले नया गांव चिल्किया से बाईपास बनाया जा रहा है। नया गांव चिल्किया से होते हुए बाईपास पूछड़ी में कोसी नदी तक पहुंचेगा। कोसी नदी पर पुल बनाया जाएगा और इसके बाद छोई गांव से होते हुए बाईपास टेड़ा गांव पहुंचेगा। टेड़ा गांव के पास भी कोसी नदी पर पुल बनेगा और यहां से बाईपास आमडंडा में नेशनल हाईवे पर मिलेगा।
काशीपुर से लेकर रामनगर तक नेशनल हाईवे 309 पर फोर लेन बनाने का कार्य जल्द शुरू होगा। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। स्वीकृति मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। -प्रवीन कुमार, अधिशासी अभियंता एनएच