Uttarakhand News, 11 April 2023: मसूरी के मॉल रोड पर शहीद स्थल व मुख्य डाकघर के समीप स्थित चार मंजिला होटल वैली व्यू की चौथी मंजिल पर बने एक कमरे में बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बता दें कि होटल की तीसरी मंजिल पर दो कमरों में, दूसरी मंजिल पर चार कमरों में और भूतल में तीन कमरों में पर्यटक ठहरे हुए थे। आग से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
दो घंटे बाद पाया गया आग पर काबू
होटल स्वामी राघव मदान ने बताया कि होटल में कुल 20 कमरे हैं। 8 कमरों में 18 पर्यटक ठहरे थे। जिस कमरे में आग लगी उसको आजकल स्टोर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था और इसमें फोम के गद्दे आदि रखे हुए थे। शॉर्ट सर्किट से गद्दों ने जल्दी आग पकड़ ली। सूचना मिलने पर अग्निशमन टीम ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
