Uttarakhand News 25 April 2025 Haldwani: हल्द्वानी में यूपीसीएल का गर्मी में बिजली निर्बाध रूप से देने का दावा फेल हो गया। 36 डिग्री से अधिक तापमान में बिजली उपभोक्ताओं को रुलाएगी। ऊर्जा निगम की ओर से 16 दिन बिजली बाधित करने का शेड्यूल जारी किया गया है। यूपीसीएल की ओर से मुखानी फीडर को दो भाग में बांटने का काम शुरू हो गया है।
बृहस्पतिवार से इसकी शुरुआत हुई। पहले दिन तय समय से कम बिजली बाधित हुई। सुबह 10 बजे के बजाय 12.30 बजे शट्डाउन लिया गया। विद्युत वितरण खंड शहर के ईई प्रदीप कुमार ने बताया कि हाइडिल गेट काठगोदाम से निकलने वाली मुखानी फीडर के लिए अलग लाइन काठगोदाम डीजल पावर हाउस से खींची जा रही है। 3.50 किमी लंबी लाइन खींचने के लिए 12 मई तक बिजली बाधित रहेगी। आपूर्ति बंद करने का समय सुबह 10 से शाम चार बजे तक है लेकिन कोशिश है कि रोजाना की कटौती का समय इससे कम किया जाएगा। एक दिन में करीब दो हजार उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
ये इलाके होंगे प्रभावित
न्यू आवास विकास, टेड़ीपुलिया, दोनहरिया, पॉलीशीट, जमरानी कॉलोनी, दमुवाढूंगा, जागनाथ कॉलोनी, आस्था विहार, आदर्शनगर, मल्ला प्लाट, मुखानी आदि शामिल हैं।