आज हल्द्वानी से शीतलाखेत (अल्मोड़ा) को आ रही केमू की बस चमडिया के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कार को बचाने के कोशिस में सड़क पर ही पलट गई। बस में करीब दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे, इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

जानकारी के अनुसार आज केमू की बस अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में चमडिया के पास अचानक सड़क पर ही पलट गई। एक कार को बचाने के प्रयास में बस पलट गयी। तुरंत ही हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने यात्रियों की मदद की तथा पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को एक एक कर बस से बाहर निकाला गया। इधर पुलिस टीम और एसडीआरएफ समय से मौके पर पहुंच गयी है। एंबुलेंस से घायलों को निकटवर्ती अस्पताल भेजा जा रहा है।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning