Uttarakhand News, 08 April 2023: लालकुआं- नगर के एक कालोनी निवासी श्रमिक की 12 वर्षीय पुत्री के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक द्वारा दुष्कर्म का प्रयास किया, युवक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
शुक्रवार को कोतवाली में दी तहरीर में सेंचुरी पेपर मिल में कार्यरत श्रमिक ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय युवक द्वारा उसकी पुत्री के साथ कई बार छेड़खानी व दुष्कर्म का प्रयास किया, साथ ही घर में बताने पर जान से मारने व चेहरे में तेजाब फेंकने की धमकी दी गई, परेशान होने पर नाबालिक द्वारा पूरा बात परिजनों को बताई, पुलिस ने श्रमिक की तहरीर पर पाक्सों समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी सुरेश ठाकुर को हिरासत में ले लिया है। कोतवाली के उपनिरीक्षक हरेंद्र नेगी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरापित को हिरासत में लेकर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।