Uttarakhand News 18 Jan 2025: बागेश्वर जिले के उत्तरायणी मेले में बाहर से आए समुदाय विशेष के व्यापारी के दुकान में रोटी को थूककर पकाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां दुकानदार समेत अन्य काम कर रहे कुछ लोगों को पकड़कर कोतवाली लेकर आई। देर रात तक बजरंग दल के कार्यकताओं ने भी कोतवाली में हंगामा किया। पुलिस के समझाने के बाद सभी घरों को लौटे।

पुलिस ने मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं बजरंग दल समेत अन्य हिंदूवादी संगठनों ने विरोध रैली निकालने की बात की है। जिसके चलते पुलिस अलर्ट पर है। एसपी चंद्रशेखर आर घोड़के ने बताया कि आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।