Uttaranchal News, 28 January 2023: श्रीनगर (जम्मू और कश्मीर) : कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा से फिर शुरू हुई. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती यात्रा में राहुल गांधी के साथ शामिल हुईं.भारत जोड़ो यात्रा (BJY) के 134वें दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अवंतीपोरा इलाके के चुरसू से अपना पैदल मार्च शुरू की. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी आज यात्रा में शामिल होंगी. कांग्रेस की जेके इकाई के अध्यक्ष विकार रसूल वानी ने कहा कि आज यात्रा में महिलाओं की अधिकतम भागीदारी देखने को मिलेगी.
गुलाम अहमद मीर, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस नेता अवंतीपोरा, पुलवामा में कहा कि शुक्रवार को हजारों लोग यात्रा में शामिल होना चाहते थे और किसी तरह कुप्रबंधन हो गया. यह भी कहा गया कि सुरंग के दूसरी ओर से लोग आए थे. यह निराधार है, सुरंग 9 किमी लंबी है. वे दक्षिण कश्मीर के स्थानीय थे, दूरू निर्वाचन क्षेत्र से थे और वहां प्यार से थे. आज सुरक्षा है लेकिन मैं अपील करता हूं कि जो लोग इसमें शामिल होना चाहते हैं उन्हें भी सुविधा दी जाये.
कांग्रेस अध्यक्ष ने गृह मंत्री को पत्र में लिखा कि अगले 2 दिनों में यात्रा में के लिए भारी भीड़ की उम्मीद है. 30 जनवरी को श्रीनगर में होने वाले समारोह में भी भीड़ हो सकती है. मैं आभारी रहूंगा यदि आप व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर अधिकारियों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की सलाह दें.
महबूबा जी, प्रियंका जी और कई अन्य महिलाएं राहुल जी के साथ शामिल होंगी. उन्होंने आगे कहा कि बिड़ला इंटरनेशनल स्कूल, पंपोर के पास चाय की छुट्टी होगी और रात का पड़ाव श्रीनगर के बाहरी इलाके में पंथा चौक में ट्रक यार्ड में होगा. श्रीनगर में यात्रा के बारे में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि कल, यात्रा पंथा चौक से शुरू होगी. राहुल जी नेहरू पार्क तक चलेंगे और वहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. सोमवार (30 जनवरी) को भी एक रैली होगी. रैली में समान विचारधारा वाले दलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे.
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर बनिहाल सुरंग में ‘बड़ी सुरक्षा चूक’ का आरोप लगाया. अनंतनाग जिले के खानबल इलाके में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब भारत जोड़ो यात्रा ने बनिहाल सुरंग को पार किया, तो उसके स्वागत के लिए आई भारी भीड़ को संभालने के लिए एक भी पुलिसकर्मी नहीं था. उन्होंने कहा कि उनके सुरक्षा गार्ड ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने की सलाह दी.
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके भविष्य के कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होगी. जिसमें श्रीनगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) कार्यालय में यात्रा का समापन भी शामिल है. वो यहां 30 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मीडिया को बताया कि राहुल गांधी को आज 16 किमी पैदल चलना था, लेकिन सुरक्षा में चूक के कारण वह केवल 4 किमी ही चल पाए. उन्होंने कहा कि प्रशासन को आने वाले दिनों में विशेष रूप से श्रीनगर पहुंचने पर यात्रा के लिए उचित सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस की गलत नीतियों के कारण एक राष्ट्र के रूप में भारत टूट रहा है और यात्रा लोगों को एक साथ लाने का एक प्रयास है.