Uttarakhand News, 07 March 2023: हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी के दिन फिरने शुरू हो गए हैं। अडानी एक बार फिर अपना खोया रूतबा पाने की राह पर चल पड़े हैं। अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में करीब एक हफ्ते से उड़ान जारी है। इसका असर उनकी संपत्ति पर भी पड़ रहा है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में उनकी संपत्ति अब 50 अरब डॉलर के पार हो गई है। इसके साथ ही अब दुनिया के अमीरो की लिस्ट में 25वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से इस साल अडानी के नेटवर्थ में करीब 90 अरब डॉलर की चोट पहुंच चुकी थी, लेकिन अब स्थिति में सुधार की वजह से उनके नेटवर्थ में रिकवरी हुई है। अब उनका नुकसान 68.5 अरब डॉलर रह गया है। संपत्ति गंवाने के मामले में अडानी अभी भी नंबर वन और अंबानी नंबर दो पोजीशन पर हैं। अंबानी की संपत्ति इस साल अबतक 3.68 अरब डॉलर घटी है। उनके पास कुल 83.4 अरब डॉलर की संपत्ति है।

बता दें अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी की वजह से पिछले 5 दिन में ग्रुप का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गया है। 27 फरवरी को अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 6.82 लाख करोड़ रुपये था, जो कि 6 मार्च 2023 को बढ़कर 8.85 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। अब अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 2,26,045.12 करोड़ रुपये है। जबकि, अडानी पोर्ट्स का मार्केट कैप 1,49,157.59 करोड़ रुपये हो गया है।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning