Uttarakhand News, 28 August 2023: रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में नाबालिग लड़की की आपत्तिजनक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि युवक ने नाबालिग लड़की की आपत्तिजनक फोटो लेकर उन्हें अपने दोस्तों को दिया, जिसके बाद वो फोटो को वायरल करने की धमकी देकर लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था.

दरअसल, नाबालिग लड़की और आरोपी दोनों दोस्त थे. दोनों एक-दूसरे के साथ वीडियो चैट करते थे. आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने नाबालिग लड़की का वीडियो चैट पर बात करते हुए कुछ आपत्तिजनक फोटो ले लिए. आरोपी ने पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो से न सिर्फ उसे ब्लैकमेल किया, बल्कि उन फोटो को अपने दोस्तों को भी सेंड किया, बाद में वो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

पीड़िता ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया, जिसके बाद यह मामला अब कोतवाली पहुंचा. मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम कृष्णा है. उसके खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के अलावा कई अन्य धाराओं में भी मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने बताया कि अभी आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया जाएगा. मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.