Uttarakhand News 20 August 2025: मंगलवार को पिंडर नदी के बीच टापू में फंसी गाय को निकालने गए एनडीआरएफ के जवान सुरेंद्र (30) की नदी में डूबने से मौत हो गई। एनडीआरफ के जवान सुरेंद्र को थराली अस्पताल लाए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया।

कोठी गांव के पास पिंडर नदी में एक गाय दस दिन से टापू में फंसी है। गाय को निकालने पूर्व में गई एसएसबी की टीम वापस लौट गई थी। जबकि एसडीआरएफ की मनाही के बाद की सुबह गाय को निकालने के लिए जनपद चमोली में कार्यरत एनडीआरफ की टीम यहां पहुंची। बताया जा रहा है कि रस्सी के सहारे एनडीआरएफ का जवान सुरेंद्र गाय को निकालने के लिए नदी में गया। लेकिन तेज वहाव व संतुलन बिगड़ने से वह डूब गया।

मौके पर मौजूद साथियों के द्वारा उससे निकाला गया। पानी से निकालने के बाद सुरेंद्र को थराली अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उससे मृतक घोषित कर दिया। चिकित्साधिकारी डा. रुद्र ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले सुरेंद्र की मौत हो चुकी थी।