Uttarakhand News 02 April 2025: नगर के सुभाषनगर मोहल्ले में एक युवती रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटकी मिली। थाना पुलिस ने शव को फंदे से निकालकर पोस्टमार्टम करवाया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें बार-बार मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना की बातें लिखी हुई थी।
पुलिस ने सुसाइड नोट के साथ ही मृतका के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है। गोपेश्वर पुलिस थाने के थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि मंगलवार को अपराह्न 12 बजकर 40 मिनट पर कंट्रोल रुम से उन्हें एक युवती के अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटकी होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां सुषमा (25) ग्राम सणकोट, नारायणबगड़, हाल निवासी सुभाषनगर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।
महिला सब इंस्पेक्टर मीता गुसांई ने शव का पंचनामा भरा। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका यहां अपने दीदी-जीजाजी के साथ रहती थी।
मंगलवार को उसकी दीदी गांव गई थी, जबकि जीजाजी विद्यालय में शिक्षक हैं, वे स्कूल गए थे। बताया कि मृतका सुबह मंदिर भी गई थी और खाना भी उसी ने बनाया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच शुरु कर दी गई है।










