Uttarakhand News 4 september 2025: थराली के सगवाड़ा गांव में अतिवृष्टि से मलबे के साथ एक मकान भी बह गया। तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया कि कल रात थराली क्षेत्र में बहुत तेज बारिश हुई। ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि सगवाड़ा गांव में फिर से मलबे के साथ एक मकान तहस नहस हो गया है।

राजस्व टीम और डीडीआरफ को मौके पर भेजा जा रहा है। उसके बाद ही सही स्थिति का पता चल पाएगा। ग्राम प्रधान दिनेश बिष्ट ने बताया कि घटना के दौरान मकान में कोई नहीं था। यहां 22 अगस्त को भी एक मकान टूटा था, जिसमें एक युवती की मौत हो गई थी। अब तीन सितंबर की रात्रि को एक और मकान टूटा है।